हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई Hero Xtreme 125R की लॉन्च, बाइक के बारे में विस्तार से जानिए

KNEWS DESK – टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट में अपनी Xtreme 125R बाइक को 95,000 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है| ये बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें एक IBS के साथ और दूसरी सिंगल-चैनल ABS के साथ, जिसकी कीमत 99,500 रुपये एक्स-शोरूम है| आपको बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं|

डिजाइन

ये बाइक अग्रेसिव स्टाइल के साथ है, बाइक में स्प्लिट-सीट, स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन, ऑल एलईडी लाइटिंग के साथ साथ, फ्रंट डिस्क ब्रेक भी शामिल है|

लॉन्च हुई नई Hero Xtreme 125R, कितनी है कीमत और किससे होगा मुकाबला? यहां जान लीजिये

इंजन और कलर ऑप्शन

इस बाइक को पावर देने के लिए, इसमें नया 125 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है| जो 8,250 rpm पर 11.5 ps की मैक्सिमम पावर देता है| जोकि डायमंड फ्रेम पर बेस्ड है| इसके अलावा इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल शोवा रियर मोनोशॉक के साथ, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ पेश किया गया है|और  नई Xtreme 125R बाइक को तीन कलर – ब्लू, रेड और ब्लैक में पेश किया गया है|

लॉन्च हुई नई Hero Xtreme 125R, कितनी है कीमत और किससे होगा मुकाबला? यहां जान लीजिये

मुकाबला 

घरेलू बाजार में, इस बाइक का सीधा मुकाबला टीवीएस रेडर और बजाज पल्सर NS125 से होगा| इस बाइक को 20 फरवरी से खरीदा जा सकेगा|

यह भी पढ़ें – विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल से प्रभावित हुए वरुण धवन, बोले- ‘सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक…’

About Post Author