KNEWS DESK – फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने कार को 12.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है| C3 एयरक्रॉस AT कंपनी के C-क्यूबेड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहला ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल है| कंपनी ने इस एसयूवी को दो वेरिएंट्स प्लस और मैक्स में पेश पेश किया है, जो 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होगी|
C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक बुकिंग और पॉवरट्रेन
अगर आप भी C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं| एसयूवी में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है| यह इंजन 110 एचपी और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है|
C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक माइलेज
यह एसयूवी अब अपने आईसीई मॉडल की तुलना में ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है, जो अब 110 एचपी और 215 एनएम का आउटपुट देती जनरेट करती है| 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर है, जिसमें मैनुअल मोड मिलता है, लेकिन पैडल शिफ्टर्स नहीं मिलता है| एसयूवी में 17.6 किमी प्रति लीटर का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज मिलता है|
C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक फीचर्स और प्राइस
एसयूवी, आईसीई सिबलिंग की तरह हैं कोई बदलाव नहीं किया गया है| इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो फंक्शनैलिटी के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, साथ ही 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है| सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक बेस स्पेक प्लस वेरिएंट 5-सीटर 12.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है| मैक्स एटी वेरिएंट 5 सीटर और मैक्स एटी 5+2 वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपये और 13.85 लाख रुपये है|
यह भी पढ़ें – अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का काउंटडाउन हुआ शुरू, फिल्म का शानदार पोस्टर हुआ रिलीज