सिट्रोएन ने भारत में अपनी Citroen C3 Aircross Automatic की लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

KNEWS DESK –  फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने कार को 12.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है| C3 एयरक्रॉस AT कंपनी के C-क्यूबेड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहला ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल है| कंपनी ने इस एसयूवी को दो वेरिएंट्स प्लस और मैक्स में पेश पेश किया है, जो 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होगी|

Citroen C3 Aircross To Get Automatic And Electric Versions - ZigWheels

C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक बुकिंग और पॉवरट्रेन

अगर आप भी C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं| एसयूवी में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है| यह इंजन 110 एचपी और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है|

C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक माइलेज

यह एसयूवी अब अपने आईसीई मॉडल की तुलना में ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है, जो अब 110 एचपी और 215 एनएम का आउटपुट देती जनरेट करती है| 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर है, जिसमें मैनुअल मोड मिलता है, लेकिन पैडल शिफ्टर्स नहीं मिलता है| एसयूवी में 17.6 किमी प्रति लीटर का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज मिलता है|

C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक फीचर्स और प्राइस 

एसयूवी, आईसीई सिबलिंग की तरह हैं कोई बदलाव नहीं किया गया है| इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो फंक्शनैलिटी के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, साथ ही 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है| सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक बेस स्पेक प्लस वेरिएंट 5-सीटर 12.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है| मैक्स एटी वेरिएंट 5 सीटर और मैक्स एटी 5+2 वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपये और 13.85 लाख रुपये है|

यह भी पढ़ें – अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का काउंटडाउन हुआ शुरू, फिल्म का शानदार पोस्टर हुआ रिलीज

About Post Author