200 सीसी बाइक में पल्सर एनएस200 खरीदें या हीरो की एक्स पल्स 200टी है बेहतर ऑप्शन, जानिये विस्तार में

KNEWS DESK :- भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स को काफी पसंद किया जाता है| कंपनियां भी समय समयपर अपनी नयी-नयी  टू-व्हीलर्स मार्किट में बिक्री के लिए पेश करती रहती है| बढ़ते टू-व्हीलर्स के मार्किट में कई तरह के फीचर्स वाली बाइके बिक्री के लिए मौजूद हैं| आज हम आपको 200 सीसी वाली बाइक के बारे में बतायेंगे कि आपके लिए बजाज की पल्सर एनएस200 एक बेहतर ऑप्शन है| या हीरो की एक्स पल्स 200टी है आपको विस्तार में दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं|

200 सीसी सेगमेंट

भारतीय बाजार में बिक्री के लिए कई टू-व्हीलर्स सेगमेंट मौजूद हैं| लेकिन 200 सीसी बाइक सेगमेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं| इस सेगमेंट में बजाज की ओर से पल्सर एनएस 200 और हीरो मोटोकॉर्प की ओर से एक्स पल्स 200 टी 4वी को ऑफर किया जाता है। आपको हम दोनों के फीचर्स के बारे में बतायेंगे साथ ही कितना दमदार इंजन है ये भी जानेंगे |

फीचर्स

बजाज पल्सर एनएस 200 में कंपनी ने यूएसडी फॉर्क्स, छह स्पीड गियरबॉक्स, गियर पोजिशन इंडीकेटर, डिस्टेंस टू एंपटी, ड्यूल चैनल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, हेलोजन हैडलैंप, ट्यूबलैस टायर, 12 लीटर फ्यूल टैंक, डिजिटल स्पीडोमीटर आदि फीचर्स मिलते हैं। वहीं हीरो की एक्स पल्स 200टी 4वी में डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, फाइव स्पीड गियरबॉक्स, 13 लीटर पेट्रोल टैंक, एलईडी लाइट्स, डिजिटल मीटर कंसोल जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

इंजन 

बजाज की ओर से पल्सर एनएस 200 को 200 सीसी सेगमेंट में पेश किया जाता है। इसमें 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 18 किलोवाट पावर और 18.74 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें लिक्विड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को भी दिया जाता है। वहीं हीरो की ओर से एक्स पल्स 200टी 4वी में 199.6 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 14.1 किलोवाट और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एक्स पल्स 200टी में भी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है।

कीमत 

बजाज की ओर से पल्सर एनएस 200 में डिस्क ब्रेक वैरिएंट ऑफर किया जाता है। इसकी कीमत की शुरूआत 1.30 लाख रुपये से हो जाती है। वहीं हीरो एक्स पल्स 200टी 4वी की एक्स शोरुम कीमत 1.40 लाख रुपये है।

About Post Author