KNEWS DESK – इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी 6 जनवरी को अपने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने जा रही है, जिसका नाम ‘450 एपेक्स’ है| जिसकी जानकारी कम्पनी ने हाल में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी है|
बुकिंग हो चुकी है स्टार्ट
कंपनी की तरफ से जारी किये टीजर में इसके बॉडी पैनल को ट्रांसपेरेंट रूप में देखा जा सकता है| वहीं इसकी बुकिंग 19 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है, जिसके लिए ग्राहक 2,500 रुपए के अमाउंट के साथ इसे बुक कर सकते हैं| हालंकि इसकी डिलीवरी मार्च 2024 के आसपास किये जाने की संभावना है|
2024 is just around the corner. So is the #Ather450Apex.
Set your reminder for the livestream at https://t.co/S90JplNme0#HappyNewYear #ApexOfAther #10YearsInTheMaking pic.twitter.com/ipf40N9zAW— Ather Energy (@atherenergy) December 31, 2023
डिजाइन
कंपनी की तरफ से जारी किये टीजर से इसकी डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है| जोकि इसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X की तरह ही हो सकती है| वहीं लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो से हो सकती है|
किफयती इलेक्ट्रिक स्कूटर हो चुका है लॉन्च
कंपनी ने पिछली साल घरेलू बाजार में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की लॉन्चिंग की थी| वहीं अब कंपनी का फोकस अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में बढ़ोतरी करने पर है|
ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल
कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की गयी फोटो के मुताबिक, इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साइड पैनल ट्रांसपेरेंट दिखाई दे रहे हैं| अभी इसके बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है|
सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर
एथर के इस स्कूटर के लिए कयास लगाए जा रहे हैं, कि ये कंपनी का सबसे तेज चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है|
यह भी पढ़ें – रितेश-जेनेलिया की पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के पूरे हुए 21 साल, इस मौके पर एक्टर ने शेयर की पुरानी तस्वीरें