KNEWS DESK – बजाज ऑटो नए साल की शुरुआत में ही अपने अपडेटेड बजाज चेतक की लॉन्चिंग के लिए तैयार है कंपनी स्कूटर को 9 जनवरी को लॉन्च करेगी| इस स्कूटर की डिजाइन और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिलेंगे, साथ ही इन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया जायेगा| आपको स्कूटर के बारे में विस्तार से बताते हैं|
बजाज चेतक अर्बन
हाल ही में कंपनी ने अपने बजाज चेतक अर्बन 2024 को इंट्रोडस किया था, जबकि अब आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्बन के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम फीचर से लैस किया जायेगा|
पावर पैक और रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बड़े 3.2 kWh बैटरी पैक के लिए तैयार है, जो सिंगल चार्ज पर 127 किमी (IDC) की संभावित देने में सक्षम होगा| ये नया स्कूटर 2.88 kWh बैटरी पैक की जगह लेगा, जो मौजूदा समय में सिंगल चार्ज पर 113 किमी की रेंज देता है| वहीं नई बैटरी को 0-100 फीसदी तक फुल चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट तक का समय लग सकता है|
टॉप स्पीड
2024 बजाज चेतक को मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के 63 किमी/घंटे के मुकबले 73 किमी/घंटे की हाई स्पीड मिलने का अनुमान है| वहीं खास अपडेट में मौजूदा गोल LCD यूनिट की जगह नई TFT स्क्रीन दी जा सकती है|
फीचर्स
इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिमोट लॉक/अनलॉक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है| इसके अलावा फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी 18 लीटर से बढ़ाकर 21 लीटर की जा सकती है|
मुकाबला
घरेलू बाजार में मौजूद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वालों में ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और हीरो के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स शामिल हैं|