पान मसाला का प्रचार करना सलमान खान-ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को पड़ा भारी, 3 पूर्व क्रिकेटर्स को भी भेजा गया लीगल नोटिस

KNEWS DESK – ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और सलमान खान को गुटखा कंपनी का प्रचार करने पर लीगल नोटिस भेजा गया| वहीं पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को भी लीगल नोटिस भेजा गया है| दरअसल, ये सितारे और क्रिकेटर गुटखा कंपनियों का प्रचार करते हैं और इसे लेकर ही लखनऊ हाईकोर्ट के वकील मोतीलाल यादव ने इन सभी 6 लोगों को लीगल नोटिस भेजा है|

Salman की TIGER 3 में ऋतिक रोशन के कैमियो पर क्यों भड़के फैंस?

शाहरुख, अजय और अक्षय को जारी हुआ था नोटिस

मोतीलाल यादव की ही याचिका पर कुछ दिन पहले शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को केंद्र सरकार ने लखनऊ हाइकोर्ट के निर्देश पर नोटिस जारी किया था|

सितारों के खिलाफ दायर होगी याचिका

मोतीलाल यादव ने जो लीगल नोटिस इन 6 लोगों को भेजा है उसमें साफ तौर पर लिखा है कि 15 दिन के भीतर वह इन गुटखा कंपनियों के साथ विज्ञापन का जो कॉन्ट्रैक्ट किया है उसे खत्म करें| अगर ऐसा वो नहीं करते हैं तो जो मामला कोर्ट में चल रहा है उसमें कंटेंप्ट के रूप में इन लोगों का भी नाम शामिल किया जाएगा या फिर सभी के खिलाफ भी एक नई PIL दायर होगी|

इससे पहले पान मसाला कंपनियों के विज्ञापन करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को नोटिस जारी किया गया था| केंद्र सरकार के वकील ने इस अवमानना याचिका पर लखनऊ पीठ को इस अपील को खारिज करने की अर्जी भी दी|

9 मई को होगी सुनवाई

केंद्र सरकार के वकील ने लखनऊ पीठ को ये भी बताया कि इस मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय भी कर रहा है| इस वजह से इस याचिका को खारिज कर दिया जाए| न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने इस अवमानना याचिका को पारित किया है| अगली सुनवाई 9 मई, 2024 को निर्धारित की गई है|

यह भी पढ़ें – शहनाज गिल और गुरु रंधावा की वीडियो देख यूजर्स ने किया रिएक्ट, बोले- ‘दोनों शादी कर लो…’