महिंद्रा अपनी Mahindra XUV 300 Facelift जल्द करेगी लॉन्च, इंटीरियर और एक्सटीरियर में मिलेंगे कई बड़े बदलाव

KNEWS DESK – महिंद्रा एंड महिंद्रा अपडेटेड XUV300 सब-कॉम्पैक्ट SUV और इलेक्ट्रिक वेरिएंट XUV400 EV के लॉन्च के साथ वर्ष 2024 की शुरुआत करेगी| फिलहाल इनकी अंतिम दौर की टेस्टिंग चल रही है, दोनों मॉडल फरवरी में लॉन्च होंगे| 2024 महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट की हाल ही में स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इसके अपडेटेड इंटीरियर की झलक मिलती है| इसमें मौजूदा 7-इंच यूनिट की जगह एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा| यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूदा स्टीयरिंग व्हील और सीट अपहोल्स्ट्री को बरकरार रखते हुए एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड सेंट्रल कंसोल के साथ आएगी|

Mahindra to launch XUV300 Facelift in 2023: Details

फीचर्स

नई 2024 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी, जो इसके हाई ट्रिम वेरिएंट में मिलेगा| निचले वेरिएंट में सिंगल-पैन सनरूफ मिलेगा| यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) तकनीक, एक 360 सराउंड-व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है| इसके सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, छह एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और सभी चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं|

डिजाइन

महिंद्रा की आगामी बीई रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी से इंस्पायर्ड होकर, नई एक्सयूवी300 के डिजाइन एलिमेंट्स के सामने के हिस्से में कई बदलाव होंगे| इसमें एक री डिजाइंड ग्रिल, अपडेटेड बम्पर, अपडेटेड हेडलैम्प और खास सी-शेप एलईडी डीआरएल मिलने की उम्मीद है| जबकि साइड प्रोफ़ाइल काफी हद तक समान रहेगा| इसमें नए अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है| इसमें अपडेटेड ट्रियर बम्पर और बूट लिड के साथ पीछे की तरफ सी शेप लाइटिंग एलिमेंट्स मिलेंगे|

पॉवरट्रेन 

डाइमेंशन के मामले में नई 2024 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल के समान होगी और इसके पावरट्रेन ऑप्शंस को भी बरकरार रखा जाएगा| इसका 1.2L टर्बो पेट्रोल MPI इंजन 110PS और 200Nm आऊटपुट जेनरेट करता है, जबकि 1.2L टर्बो पेट्रोल GDI इंजन 130PS की मैक्सिमम पॉवर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है| इसमें एक 1.5L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प भी होगा, जो 117PS पॉवर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है| तीनों पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोशिफ्ट गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा|

यह भी पढ़ें – पान मसाला का प्रचार करना सलमान खान-ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को पड़ा भारी, 3 पूर्व क्रिकेटर्स को भी भेजा गया लीगल नोटिस

About Post Author