Cyclone Michaung: तमिलनाडु में मिचौंग तूफान से मची तबाही, 8 लोगों की मौत, चेन्नई में सबसे बुरा हाल

KNEWS DESK- दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया है, जिसे ‘मिचौंग’ नाम दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान के असर से हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। मिचौंग तूफान नाम म्यांमार ने दिया है। इसका मतलब है ताकत और लचीलापन। मिचौंग साइक्लोन साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है।

चेन्नई में बाढ़ जैसी स्थिति

चेन्नई के वेस्ट तंबरम सीटीओ कॉलोनी और सशिवराधन नगर इलाके में लोग आवाजाही के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। चक्रवात मिचौंग के कारण बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।

तमिलनाडु में मिचौंग तूफान से मची तबाही, 8 लोगों की मौत

‘मिचौंग तबाही मच रहा है। तमिलनाडु की में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें-     Cyclone Michaung: तमिलनाडु के तट से टकराएगा मिचौंग तूफान, तूफान से पहले भारी बारिश से बुरा हाल

कितनी होगी हवा की रफ्तार?

मिचौंग तूफान समुंद्र में करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के वक्त हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रह सकती है।

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में तबाही
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में तबाही मची है। खासतौर से चेन्नई में सबकुछ अस्तव्यस्त हो गया है। केंद्र और राज्य सरकारें हालात बिगड़ने से रोकने के सारे उपाय कर रही हैं। इलाके के लोग भी सावधान रहें।

About Post Author