KNEWS DESK – तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। 2014 में राज्य बनने के बाद यह तीसरा विधानसभा चुनाव है। प्रदेश की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 30 नवंबर को हुए थे। तेलंगाना में 30 नवंबर को हुए मतदान में कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था| जहां बीजेपी ने इस बार तेलंगाना में बाकी पार्टियों को जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आ रही है। कामारेड्डी विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार वेंकट रमना रेड्डी ने जीतकर धमाल मचा दिया है।
कामारेड्डी विधानसभा सीट से वेंकट रमना रेड्डी जीते
कामारेड्डी विधानसभा सीट पर तेलंगाना के निवर्तमान मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार रेवंत रेड्डी दोनों को हराकर भाजपा के उम्मीदवार वेंकट रमना रेड्डी ने धमाल मचा दिया है।
#ElectionResults
♦️ तेलंगाना की कामारेड्डी सीट से वेंकट रमना रेड्डी जीते#Elections2023 #electionresults2023 #TelanganaAssemblyElection2023 #MadhyaPradeshElection2023 #ChhattisgarhElections2023 #RajasthanAssemblyElection2023 #bjp #Congress #KCR pic.twitter.com/ogtBI6llHj— Knews (@Knewsindia) December 3, 2023