ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ हुए आउट

KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का 36वां मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बात करें इंग्लैंड की तो इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की। तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।

ये भी पढ़ें-   न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 402 रनों का लक्ष्य, रचिन रवींद्र ने खेली तूफानी पारी

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ आउट

22वें ओवर में 113 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। स्टीव स्मिथ 52 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार

स्टीव स्मिथ 49 गेंदों में 43 पर आ गए हैं। वहीं मार्नस लाबुशेन 51 गेंदों में 37 पर हैं। स्मिथ के बल्ले से तीन चौके आए हैं। वहीं लाबुशे ने चार चौके जड़े हैं। 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 111 रन है।

स्मिथ और लाबुशेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 88-2

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच 74 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हो गई है। स्मिथ 29 और लाबुशेन 28 पर खेल रहे हैं। 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 88 रन है।

About Post Author