निर्माता निनाद वैद्य ने बताई नुसरत के इजरायल संघर्ष की दास्तां, बोले- 26/11 घटना जैसा था मंजर

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए इजरायल गयीं थीं| एक्ट्रेस इजरायल-हमास युद्ध के समय फंस गईं थीं| जिसके बाद हाल ही में वो वापस भारत आईं हैं| एक्ट्रेस काफी डरी हुईं थीं| उन्होंने वापस आने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला रिएक्शन फैन्स के साथ शेयर किया था| एक्ट्रेस के बाद अब फिल्म के निर्माता ने मामले के बारे में बताया है|

निर्माता निनाद वैद्य ने बताई पूरी सचाई

एक इंटरव्यू में, निनाद ने बताया कि 6 अक्टूबर को सरकार ने नुसरत का दौरा आयोजित किया था और 7 अक्तूबर की शाम को वापस आना था। लेकिन जिस दिन उसकी वापसी थी, उसी दिन सुबह अचानक कॉल आया और मुझसे पूछा कि क्या यहां के बारे में तुम्हें कुछ पता है, फिर नुसरत ने बताया कि इजरायल पर हमला हुआ है।

26/11 की घटना जैसा हुआ महसूस

‘अकेली’ के निर्माता ने कहा कि नुसरत का फोन भी बंद हो गया था। तभी भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने आकर मदद की। अभिनेत्री सुरक्षित हवाई अड्डे तो पहुंच गई थी, लेकिन भारत के लिए उनकी उड़ान रद्द कर दी गई थी। उस समय अभिनेत्री को 26/11 की घटना जैसा महसूस हो रहा था। अभिनेत्री एयर इंडिया की रात 10 बजे की फ्लाइट से वापस आने वाली थी, लेकिन फ्लाइट नहीं पहुंची। आठ घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद नुसरत अबू धाबी पहुंची और फिर भारत आईं।

वर्कफ्रंट

नुसरत भरूचा डायरेक्टर प्रणाय मेश्राम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अकेली’ में नजर आई थी। वहीं, अब निर्देशक विशाल फुरिया की फिल्म ‘छोरी-2’ में काम करने वालीं हैं।