KNEWS DESK- मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर स्थिति खराब हो गई है। गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों ने शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को तड़के सुबह हमला कर दिया। सबसे पहले उन्होंने इजराइल में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते लगातार हमला करते हुए इजराइल में घुस चुके हैं।
कुछ आतंकी पैराग्लाईडर्स का इस्तेमाल करके सीमा में दाखिल हो गए। कुछ आतंकी सड़क मार्ग के रास्ते से इजराइल में घुस गए और उन्होंने जिसको देखा उसी को गोली मार दी। अचानक बड़े पैमाने पर हुए इस हमले के बाद इजराइल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है और देश में युद्ध का ऐलान कर दिया है।
हमास आतंकियों ने इजरायल पर दागे 5000 रॉकेट #Israel #hamas pic.twitter.com/rZcc63R25K
— Knews (@Knewsindia) October 7, 2023
इजरायल सरकार का बड़ा ऐलान
इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के आतंकियों ने आज सुबह एक गंभीर गलती की और इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। इजराइल सुरक्षा एजेंसियों के जवान हर स्थान पर दुश्मन से लड़ रहे हैं। मैं इजराइल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं। इजराइल इस युद्ध को जीत लेगा। वहीं अमेरिका ने इस हमले के बाद कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर बना कर रख रहे हैं।
हम युद्ध में हैं- पीएम नेतन्याहू
हमास के लड़ाकों ने इजराइल के घरों पर किया कब्जा कर लिया है। इसी बीच इजाराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हम युद्ध में हैं। हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इजरायल पर हमास के हमले के बाद इजरायल ने भी किया जंग का ऐलान#Israel #Hamas #Islamic #philistine pic.twitter.com/qh2l5to2ZE
— Knews (@Knewsindia) October 7, 2023
आतंकी संगठन हमास के प्रवक्ता बोले
आतंकी संगठन हमास के प्रवक्ता मोहम्मद दीफ ने लेबनान, सीरिया, इराक और ईरान से इस्लाम के नाम पर एक होने की अपील की. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, हम इजराइल के खिलाफ अल अक्सा स्टॉर्म ऑपरेशन की शुरुआत की घोषणा करते हैं। आज अल अक्सा का गुस्सा, हमारे देश का गुस्सा और इस्लाम को मानने वाले गुस्से से उबल रहे हैं। हाथ में बंदूक रखने वाले हर व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की जरूरत है। आज इतिहास ने अपने सबसे शानदार और ऐतिहासक पन्नों को खोला है। मैं इस्लाम को मानने वाले सभी लोगों से हमारी मदद करने की अपील करते हुए सीरिया, लेबनान, इराक और ईरान के सभी लोगों से झंडों और सीमाओं के इतर एक होने की अपील करता हूं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने की बैठक, बोलीं- चुनाव में कार्यकर्ता कमर कस लें