KNEWS DESK :- सभी कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए 5g डाटा दे रही है | एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा देने की बात कही है जिसके लिए कंपनी ने कुछ शर्ते रखी है जिसे विस्तार में बताते हैं|
22 सर्किल में पहुंचा एयरटेल का 5जी नेटवर्क:-
Airtel ने अपनी 5जी सर्विस को देश के 22 सर्किल में रोलआउट करने की अनिवार्यता को पूरा कर लिया है। दूरसंचार विभाग ने सभी से कहा था कि सभी कंपनियां इस साल के अंत तक देश के सभी सर्किल में अपनी 5जी सर्विस पेश करें। Airtel ने कुछ वक्त पहले फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिवाइस पेश किया है जो कि ऑफिस जैसी जगहों पर 5जी कनेक्टिविटी के लिए है।
5,000 शहरों में उपलब्ध 5G सर्विस :-
अब देश के 5,000 शहरों में Airtel 5G Plus की सर्विस उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में भी सितंबर के अंत तक सर्विस उपलब्ध हो जाएगी।आपको पता ही है कि एयरटेल अपने ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है, लेकिन इसके लिए एयरटेल की कुछ शर्तें भी हैं।
अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान :-