KNEWS DESK… दिल्ली में एक तरफ जहां यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. उधर, भारी बारिश का कहर भी शुरू हो गया है. हालांकि बारिश के शुरू होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है, मगर जलभराव का खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी बूंदाबांदी देखी जा रही है. NCR के कई इलाकों में बारिश तेज बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें… दिल्ली में एक बार फिर बारिश का तांडव, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
दरअसल आपको बता दें कि यमुना का वाटर लेवल एक बार फिर डेंजर मार्क को क्रॉस कर गया है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के LG विनय सक्सेना से बात की. दरअसल, हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. दिल्ली में ओल्ड रेलवे ब्रिज के पास यमुना का जलस्तर सुबह 10 बजे 206.01 मीटर था. वहीं, शनिवार की शाम 7 बजे तक यमुना का वाटर लेवल 205.09 मीटर था. हथिनीकुंड बैराज से सुबह 5 बजे तक हर घंटे 1.5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया, जिसके बाद बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है.
यह भी पढ़ें… दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मणिपुर का दौरा करने से राज्य सरकार ने किया मना, पढ़ें खबर