उत्तराखंड, देहरादून : शहर में जमीनों को फर्जी तरीके से बेचने का काम धडल्ले से चल रहा है। भूमाफिया आये दिन किसी न किसी को जमीन को फर्जी तरीके से बेच रहे है। साथ ही करोड़ों की घोखाधड़ी भी की जा रही है। वहीं पुलिस भी इन्हें पकड़ने को लेकर सक्रिय है। बीते दिन ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। मामला क्लेमेंटाउन क्षेत्र का है जहां कुछ आरोपितों ने एक व्यक्ति को डीके मित्तल की जमीन को अपने नाम बताकर अशोक अग्रवाल को बेच दी थी। धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी।
जमीन के फर्जी कागज दिखा साड़े चार करोड़ ठगे
मामले में क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा बताया गया कि 27 मई को अशोक अग्रवाल, पौड़ी गढ़वाल ने शिकायत दर्ज करवायी कि उसको व उसके साथियों को राघव भटनागर, विवेक शर्मा ने शहर के सहारनपुर क्षेत्र में जमीन दिखाई और जमीन को बेचने की बात कही। साथ ही अन्य लोगों से भी मिलवाया और जमीन उनके नाम होने की बात कही सौदा ग्यारह करोड पचास लाख में तय कर दिया गया। जिसपर अशोक ने करीब साडे चार करोड़ रूपये दे भी दिए। कुछ समय बाद ज्ञात हुआ कि जमीन किसी और के नाम है। मामले की शिकायत पर उक्त आरोपितों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपित रोहित पांडे को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य की तलाश जारी है।