KNEWS DESK, देश की राजनीति में दलित वर्ग को साधने के लिए सभी राजनीतिक दल अपना अपना दांव चल रहे हैं क्योंकि आने वाले 6 से 8 माह के भीतर कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव भी hain लेकिन ऐसे वक्त में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के एक दलित आदिवासी के मुंह पर पेशाब करना सरकार पर भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होते ही शिवराज सरकार पर जमकर सवाल उठने लगे.. मामले ने तूल पकड़ा… और यह घटना शिवराज सरकार की गले की फांस बन गई…
आनन-फानन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी को 600 किलोमीटर दूर अपने आवास पर बुलाया और डैमेज कंट्रोल करने के लिए आनन-फानन में मुख्यमंत्री ने दलित के पैर धोए और उसे सिर माथे लगाया…. बाकायदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका वीडियो बनवाया और उसे ट्वीट किया. जिसके बाद दलितों की सबसे बड़ी नेता माने जाने वाली उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शिवराज सिंह पर तीखा प्रहार करते हुए ट्वीट किया….. मायावती ने कैमरे के सामने पीड़ित के पैर धोने को शिवराज सिंह का नाटक बताया और कहा कि क्या आम चुनावों की वजह से सरकार के अंदर ऐसी बैचेनी है
1. मध्यप्रदेश के सीएम द्वारा सीधी ज़िले के पेशाबकाण्ड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है। ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित? (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 6, 2023
मायावती ने लिखा कि “मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में शिवराज सरकार की साख दांव पर लगी हुई है,
‘चूँकि मध्यप्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक. किन्तु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर ही माँगेगे.’ बसपा सुप्रीमो ने इससे पहले भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अति- शर्मनाक और अमानवीय कृत्य बताया था और सम्पत्ति को जब्त / ध्वस्त करने की मांग की थी.
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
आपको बता दें की मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब कांड मामले को लेकर प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार बैकफुट पर है. गुरुवार को सीएम ने पीड़ित शख्त से मुलाकात की और अपने हाथों से उसके पैर धोए और शॉल ओढ़ाकर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की. जिसे लेकर अब बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बसपा सुप्रीमो ने कहा शिवराज सिंह चौहान ने पहले पीड़ित को 600 किमी दूर अपने आवास पर बुलाया और फिर कैमरों के सामने पैर धोकर जो किया वो नाटकबाजी है. ऐसी नुमाइश करना ठीक नहीं है.