टमाटर हुआ लाल, दाम शतक पार, कांग्रेस का प्रदर्शन कहा- चुनाव में खामियाजा भुगतेगी सरकार

उत्तराखंड, देहरादून : प्रदेश में पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर के दाम पहले ही बढ़ चुके हैं। जनता इस महंगाई के सदमे से अभी उभर भी नहीं पायी थी कि अब सब्जियों के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हो चली है। खासकर अगर बात करें टमाटर की तो 20 से 30 रू किलो पर बिकने वाला टमाटर अब शतक पार कर चुका है। ऐसे में अब महंगाई की मार से रसोई में तड़के का स्वाद भी फीका पड़ गया है। आमजनता पर महंगाई की इस चौतरफा मार को लेकर आज महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से घण्टाघर तक महिला कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने गले में सब्जियों की माला बनाकर पहनी और महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करी।

सब्जियों की माला गले में टांग किया विरोध

टमाटर और सब्जियों के दामों में एकाएक उछाल को मुद्दा बनाते हुए, महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कांग्रेस मुख्यालय से घंटाघर तक मार्च निकालते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी करी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार कर दी है। तेल, सिलेण्डर और अब सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी रोश में है। जिसका खामियाजा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वहीं इसको लेकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर अन्य सब्जियों के दाम हर साल बढ़ते हैं। यह सामान्य बात है। फसलों को हुए नुकसान के चलते ऐसा हो रहा है। कुछ समय बाद ये सामान्य दामों पर आ जायेंगे।

About Post Author