KNEWS DESK… भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर गौहाटी हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। पहले यह चुनाव 11 जुलाई को होने थे। लेकिन अब इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जानकारी के लिए बता दें कि असम कुश्ती संघ मांग पर यह रोक लगाई गई है। 21 जून को भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों को पांच दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया था। जोकि यह चुनाव पहले 6 जुलाई को होने वाले थे लेकिन पांच दिन आगे बढ़ाए जाने की वजह से 11 जुलाई को होने थे लेकिन अब हाईकोर्ट के द्वारा रोक लगाए जाने पर अब यह चुनाव 11 जुलाई को भी नहीं होंगे।
दरअसल आपको बता दें कि 5 असंबद्ध राज्य के निकायों ने चुनावों के लिए मतदान के अधिकार की मांग करते हुए सुनवाई में अपना मामला पेश किया था। जिसके चलते तदर्थ समिति को यह फैसला लेना पड़ा था। लेकिन असम कुश्ती संघ कि किस मांग पर यह फैसला लिया गया है अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें….WFI: महिला पहलवानों में छिड़ा ट्विटर वाॅर, साक्षी के दावे पर बबीता ने कसा तंज
यह भी पढ़ें… WFI: बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 22 जून को होनी है सुनवाई