मनोरंजन : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आदिपुरुष फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया में ट्विटर प्लेटफोर्म पर अपनी राय दी है|उन्होंने अपने अंदाज में जबरदस्त ट्वीट किया है| आदिपुरुष फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से यह विवादों से घिरी हुई है. इस फिल्म पर रार थमने का नाम ही नहीं ले रही है|
इस फिल्म को देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए अपने अंदाज में लिखा कि आदिपुरुष फिल्म देखकर पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था|वीरेन्द्र सहवाग का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है|रामायण कथा पर आधारित इस फिल्म में डॉयलॉग और कई घटनाओं में चेंज करने के कारण फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर को दर्शकों की खरी खोटी सुनने को मिल रही है|
tujhe dekhkar patha chala Bijjaladeva Raja kyu nahi bana pic.twitter.com/5UAcgPbicj
— Enigma (@arka__sai) June 25, 2023
आदिपुरुष फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए के आसपास था| इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं| इस फिल्म में सीता के रूप में अभिनेत्री कृति सेनन, राम के रूप में सुपरस्टार अभिनेता प्रभास और रावण की भूमिका सैफ अली खान द्वारा निभाई गई है|
भारतीय टीम के अगले दिग्गज चयनकर्ता के तौर पर वीरेंद्र सहवाग का नाम के विषय में अफवाह उड़ी थी| लेकिन सहवाग ने अपने एक बयान से इन सभी झूठी अफवाहों पर रोक लगा दी|बीसीसीआई के तरफ से चीफ सेलेक्टर पद का ऑफर मिलने वाली बात को सहवाग ने अफवाह बताया| उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड की तरफ से उनसे इस मुद्दे को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है|