KNEWS DESK– सरकार ने 14 दवाओं के कॉम्बिनेशन को हानिकारक बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया हैं| अगर आप भी इन FDC दवाओं का इस्तेमाल करते है तो हो जाइए सावधान क्योंकि ये न केवल आपकी सेहत को नुकसान पंहुचा सकती हैं बल्कि कई बार जानलेवा भी हो सकती हैं|
सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी। अब से ये दवाएं देश में नहीं बिकेंगी। इन दवाओं का इस्तेमाल खांसी, जुकाम, सांस के संक्रमण के इलाज के लिए किया जा रहा था। FDC के साइड इफ़ेक्ट बहुत हैं , जिसपर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के कामकाज पर अपनी 59वीं रिपोर्ट में कहा था कि कुछ राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरणों ने CDSCO से मंजूरी लिए बिना बहुत बड़ी संख्या FDC के डोज बनाते थे ,जो कि खतरनाक है| जिस पर CDSCO ने केन्द्र और राज्यशासित प्रदेशों के ड्रग कंट्रोल से 18 महीने के अंदर CDSCO को FDC के डोजो की रिपोर्ट देने को कहा था जिसमें FDC के बारे में पूरी जानकारी दे यह किस तरह से मरीजों पर असर करती हैं और कितनी प्रभावी हैं पर ड्रग कंट्रोलर FDC की सुरक्षा प्रभावकारिता पर रिपोर्ट देने में असफ़ल रही| जिसके चलते FDC के निर्माण और मार्केटिंग पर देश में प्रतिबंध लगा दिया हैं| जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है वह ज्यादातर दर्द की दवाएं हैं| जिनके साइड इफ़ेक्ट बहुत होते हैं|
FDC जो दो से अधिक दवाओं के कॉम्बिनेशन से बनाई जाती है, साल 1988 से पहले से बनायी जा रही 19 FDC
1. निमेसुलाइड + पेरासिटामोल डिस्पर्सिबल टैबलेट
2. पेरासिटामोल + फिनाइलफ्राइन + कैफीन
3. एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन
4. फोल्कोडाइन + प्रोमेथाज़िन
5 . इमिप्रामाइन + डायजेपाम
6. क्लोरफेनिरेमाइन मेलेट + डेक्सट्रोमेथोर्फन+ डेक्स्ट्रोमेथोरफान + गुइफेनेसिन + अमोनियम मेन्थॉल
7. क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + कोडिन सिरप
8 .अमोनियम क्लोराइड + ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फ
9. ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फन + अमोनियम क्लोराइड + मेन्थॉल
10 .डेक्सट्रोमेथॉर्फन + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन + अमोनियम क्लोराइड
11. कैफीन + पेरासिटामोल + फिनाइलफ्राइन + क्लोरफिरामाइन + गुइफेनेसिन
12.पेरासिटामोल + ब्रोमहेक्सिन + फिनाइलफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन
13. सालबुटामोल + ब्रोमहेक्सिनि
14. क्लोरफेनिरामाइन + कोडीन फॉस्फेट +मेन्थॉल
15. फिनाइटोइन + फेनोबार्बिटोन सोडियम
16. पेरासिटामोल + प्रोपीफेनाजोन + कैफीन
17. अमोनियम क्लोराइड + सोडियम साइट्रेट + क्लोरफेनिरामाइन+ मेन्थॉल
18. सालबुटामोल + हाइड्रॉक्सीएथिलथियोफिलाइन (एटोफिलाइन) + ब्रोमहेक्सिन
19. क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + अमोनियम क्लोराइड + सोडियम साइट्रेट