टीम इंडिया की हार के बाद तेंदुलकर ने उठाए सवाल, बताई गलतियां

KNEWS DESK- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा कर लिया है और पहला देश बन गया है जिसने आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीती हैं| 50 ओवर के वर्ल्ड कप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी, T20 की ट्रॉफी और अब ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में अपने शानदार खेल से जीत सी हैं| फाइनल से पहले टीम इंडिया को मजबूत दावेदार माना जा रहा था. बोला जा रहा था कि टीम के खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया को परेशानी हो सकती है लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि टीम इंडिया को अभी मेहनत करनी होगी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए. आपको उन तीन बड़ी वजहों के बारे में बताते हैं, जिसके कारण टीम इंडिया का सपना फिर टूट गया|

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को इस मैच में 209 रनों से हार मिली| पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के इस फैसले पर सवाल उठाया है| सचिन ने ट्वीट करके कहा कि अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना मेरी समझ के परे है|

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने उठाए सवाल

 

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके साथ ही अश्विन को लेकर उन्होंने कहा कि वह इस समय दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है|

आपको बता दें कि अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र के दो सालों के सर्किल में 13 टेस्ट में 61 विकेट लिए हैं|

About Post Author