KNEWS DESK- झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर भर्ती निकली है| जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट आधिकारिक बेवसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जुलाई तय की गई है। इस भर्ती के जरिए महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड में बाल विकास परियोजना अधिकारी के कुल 64 पद भरे जाएंगे।
आवश्यक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 22 वर्ष से 47 वर्ष है| इसके साथ ही बता दें कि नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी| भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए| इन पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य (लिखित) परीक्षा के बाद किया जाएगा।
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पीबी-II 9300-34800 ग्रेड पे 5400 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा| उम्मीदवार को 600 रुपये का शुल्क देना होगा| जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी| ऐसे उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा|
इस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.jpsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित भर्ती के लिए आवेदन करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार नोटिस चेक करें और ऑनलाइन आवेदन करें
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत: 27.06.2023
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख: 26.07.2023
- परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख: 28.07.20