NCP में हुआ बदलाव, सुप्रिया सुले को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अजित पवार हुए आउट

KNEWS DESK- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि NCP  मुख्य रूप से महाराष्ट्र आधारित भारत की एक राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी में सांगठनिक तौर पर आज बड़ा बदलाव किया गया है| सुप्रिया सुले को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है ये बड़ा बदलाव पार्टी में किया है| सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| इसके अलावा प्रफुल्ल पटेल का कद भी पार्टी में बढ़ाया गया है| प्रफुल्ल पटेल को भी कार्यकारी अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है|

एनसीपी ने आज दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं| एनसीपी में संगठन के लेवल पर हुए इन बड़े बदलावों से कयास लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार पावर गेम से अब बाहर हो गए हैं| शरद पवार उत्तराधिकारी बनने की दिशा में अजित पवार पीछे रह गए हैं, सुप्रिया सुले इसमें उनसे आगे निकल गई हैं|

अजित पवार के राजनीति में आने के बहुत अरसे बाद सुप्रिया राजनीति में आई है। इस लिहाज से वह उम्र और अनुभव में अजित पवार से जूनियर है। परंतु पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने तेजी से अपनी स्वतंत्र राजनीतिक छवि को विकसित किया है। सबको साथ लेकर चलने का मिलनसार स्वभाव और पब्लिक के बीच जाने की उनकी शैली पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को पसंद आती है। वह अपने पिता की तरह शांत स्वभाव की हैं। मीडिया के सामने क्या बोलना है, कैसे बोलना है और कितना बोलना है यह उन्हें आता है। विवादित मुद्दों पर वह तुरंत रिएक्ट नहीं करतीं। सांसद के रूप में उन्होंने अच्छा काम किया है। देश भर के नेता उन्हें पहचानते हैं। दिल्ली की राजनीति उनके अच्छे संपर्क हैं।

एनसीपी के हुए 24 साल

जान लें कि आज एनसीपी की स्थापना हुए 24 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अजित पवार ने ट्वीट किया कि मैं महाराष्ट्र की समस्त जनता के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ‘सिल्वर जुबली’ और 24वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं|

About Post Author