मौसम विभाग ने दी चेतावनी ,चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय ले सकता है विकराल रूप

KNEWS DESK: चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय ने देश के पश्चिमी हिस्से के तटीय राज्यों की बढ़ा दी हैं मुश्किलें, आईएमडी के मुताबिक, अगले 36 घंटे में चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय ले सकता है विकराल रूप।  चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय  गुजरात, सौराष्ट्र, उत्तरी केरल, कर्नाटक और गोवा में मचा सकता दहशत। मौसम विभाग ने जानकारी दी है  चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय उत्तर से उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है.बता दें कि अरब सागर में आया चक्रवाती बिपोर्जॉय नॉर्थ की ओर बढ़ा और गुजरात के कोस्टल पोरबंदर जिले से करीब 870 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित रहा| इसकी वजह से मछुआरों को गहरे समुद्र से तट पर लौटने को कहा गया है| इसके अलावा बंदरगाहों को रिमोट वॉर्निंग सिग्नल जारी करने का निर्देश दिया गया है|

 

मौसम विभाग का अलर्ट

अरब सागर में आए इस साल के पहले चक्रवात से गुजरात के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है| अहमदाबाद में मौसम विज्ञान केंद्र की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा कि चक्रवात बिपोर्जॉय की वजह से 10,11 और 12 जून को हवा की रफ्तार 45 से 55 मील प्रति घंटे तक जा सकती है| सावधान रहें क्योंकि हवा की स्पीड 65 समुद्री मील के मार्क को भी छू सकती है।

 

इन जगहों पर यलो अलर्ट जारी

केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में  येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बता दें कि सभी बंदरगाहों को रिमोट वॉर्निंग सिग्नल जारी करने के लिए कहा गया है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की 15 और एसडीआरएफ की 11 टीमों को गुजरात में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार रखा गया है|

 

About Post Author