sports desk, कल शाम हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग के मुकाबले में आईपीएल के इस सीजन के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना| बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए | केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गजब की बल्लेबाजी दिखाई थी| और इनके टीम के मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और आयुष बदोनी का इस विशाल स्कोर में बड़ा योगदान रहा।
लखनऊ की तरफ से ओपन करने आए कप्तान केएल राहुल ज़रूर 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद से बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और 257 रन बने। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी इस मैच में भी जारी रहा और उन्होंने 4 छक्के व 7 चौकों की मदद से 24 गेंदों पर 54 रन बनाए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने भी 5 छक्के व 6 चौकों की मदद से 40 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 45 रन जबकि आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। लखनऊ ने 20 ओवर में 257 रन बनाए|
आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर
- 263/5 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बैंगलोर, 2013
- 257/5 – एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023
- 248/3 – आरसीबी बनाम जीएल, बैंगलोर, 2016
- 246/5 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
- 245/6 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, इंदौर, 2018
जो आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है सबसे बड़ा स्कोर 2013 में बंगलौर के चिन्नास्वामी में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे।
आईपीएल इतिहास में एक मैच में पड़े सबसे ज्यादा चौके और छक्के
- 42 (21, 21) – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बैंगलोर, 2013
- 41 (27, 14) – एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023
- 39 (24, 15) – केकेआर बनाम पीबीकेएस, इंदौर, 2018
- 38 (30, 8) – मुंबई बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021
इस मैच में पंजाब के खिलाफ लखनऊ की तरफ से 27 चौके व 14 छक्के लगे। लखनऊ आईपीएल में किसी मैच में सबसे ज्यादा चौके व छक्के लगाने के मामले में आरसीबी के बाद दूसरे नंबर पर आ गई। आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 यानी 21 छक्के व 21 चौके लगाए थे।