प्रयागराज। अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच में आए दिन नए नए राज उजागर हो रहे हैं. मीडिया के कैमरे के सामने पुलिस हिरासत में हुआ ये हत्याकांड प्रदेश ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. एसआईटी की पूछताछ में कुछ अहम जानकारी सामने आई है, जिसमें तीनों शूटरों को दो मददगार हर तरह से गाइड कर रहे थे। इनमें से एक मददगार स्थानीय है, जबकि दूसरा बाहरी. उसी ने रास्तों से परिचय कराया. शक है कि इसी ने बताया था कि कहां पर शूटर ठहरें. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कॉल्विन अस्पताल को ही क्यों चुना समेत तमाम ऐसे तथ्य सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें…
माफिया अतीक अहमद की हत्या के सवाल पर भड़क उठे अखिलेश यादव