माफिया अतीक व अशरफ की हत्याकांड के बाद प्रयागराज वासियों को उठाना पड़ा भारी नुकसान

प्रयागराज ,प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की देर रात 3 बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद प्रयागराज समेत पूरे यूपी में माहौल तनावपूर्ण हो गया. प्रयागराज में अचानक हालात बदल गए, बाजार खाली कर लोग घरों में कैद हो गए. शहर की हर गली को छावनी में  तब्दील कर दिया गया था. हत्या के तुरंत बाद धारा 144 लागू कर दी गई थी। इंटरनेट बंद कर दिया गया था.जिसके चलते होटल व कारोबार सब अचानक ठप होने से बताया जा रहा कि  प्रयागराज को करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि अब स्थिति पहले जैसी हो गई है. इंटरनेट बहाल कर दिया गया है, लोग काम के लिए घरों से निकलने लगे हैं. बच्चे स्कूल जा रहे हैं. होटल, कारोबार सब पहले की तरह शुरू हो गए हैं.

 

यह भी पढ़ें….

यूपी सीएम को युवक ने जान से मारने की दी धमकी, पुलिस आई हरकत में

यह भी पढ़ें….

अतीक, अशरफ बने “अतीत”…माफ‍ियाओं की नई लिस्ट हुई ज़ारी… शराब, खनन, श‍िक्षा,और वन माफ‍ियाओं को क‍िया गया शाम‍िल

 

 

दरअसल आपको बता दें कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बता दें कि  प्रयागराज में  दो दिन से इंटरनेट ठप्प रहने के कारण करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. लोगों को होटल कारोबारी समेत कई अन्य व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा. छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने के अलावा बैंकिंग और रेलवे के क्षेत्र में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

 

यह भी पढ़ें….

अतीक के भाई अशरफ ने पहले ही कर दी थी अपनी हत्या की भविष्यवाणी, अब वीडियो हो रहा है वायरल

माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ अहमद को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय अपराधियों ने गोली मार दी थी. घटना में शामिल तीनों अपराधियों ने घटनास्थल पर हीसरेंडर कर दिया था.यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी में एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्रा, एसीपी कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ओम प्रकाश शामिल किया गया है। एसआईटी को समय से वैज्ञानिक तरीके से जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है। मामले की जांच 2 माह में पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के आदेस भी दिए गए हैं.

 

यह भी पढ़ें….

अतीक के बेटे नैनी जेल में बैराक में सिर पटकर हुआ घायल! प्रशासन ने कहा ‘अफवाह’

About Post Author