खस्ताहाल हो चुकीं हैं सड़के
बांदा-चित्रकूट- वैसे तो जनपद के स्थानीय नेता लोक निर्माण विभाग में राज्यमंत्री हैं, लेकिन जनपद की सड़को के हालात किस कदर खऱाब हैं इसका अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनपद के करिया नाले के पास स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर तक जाने वाला मार्ग जो कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग से जुड़ा हुआ है, वह भी सुधार की बाट जोह रहा है। और शायद ये सिर्फ एक सड़क की बात नहीं है यहाँ कि ज्यादातर सड़कों के हालात खराब हैं। जनपद की सड़के इस इंतजार में कोई तो उनका रहबर उन्हें ठीक करने आयेगा और उनकी हालत ठीक होगी शायद यही वजह रही प्रदेश की मौजूदा हूकूमत द्दारा जनपद के एक कद्दावर नेता को यहां से राज्यमंत्री भी बनाया गया लेकिन परिणाम वही ढाके के तीन पात।
पता नहीं कब सुधरेंगे हालात
जनपद की खस्ताहाल सड़को की हालत इस कदर खराब हैं कि थोड़ी बहुत बारिश से भी जनपद की सड़के तालाब बन जाती हैं। आयेदिन राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं, जबकि स्थानीय लोगों के मुताबिक मौजूदा सरकार द्वारा गड्डे भरे जाने व सड़को की हालत सुधारने के सख्त निर्देश के बाद भी जिम्मेदार आँखों में पट्टी बाँधे हुये हैं। सूत्रों को दी गयी जानकारी में समाजसेवी अधिवक्ता भूपत बाबू, राहगीर रोहित आदि ने बताया कि जनपद में सफेदपोशों का आना जाना अक्सर लगा रहता है, लेकिन जनपद की सड़कों के हालात कब सुधरेंगे इसकी जिम्मेदारी लेने वाली कोई नही है। उधर मुख्य अभियंता एसी जैन का कहना कि जल्द से शासन को रिपोर्ट भेज कर सड़कों के हालात ठीक किये जायेंगे।