IIT BOMBAY में रैगिंग के चलते 18 साल के छात्र ने सातवी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

KNEWS DESK, आईआईटी बॉम्बे के 18 वर्षीय छात्र की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल को एक सुसाइड नोट मिला है। मुंबई पुलिस एसआईटी ने बताया कि “सुसाइड नोट में मृतक दर्शन सोलंकी ने साथी और वरिष्ठ छात्रों पर उसे परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।”

जांच के बाद, मुंबई पुलिस एसआईटी ने खुलासा किया कि “उनकी आत्महत्या के कारणों में से एक उन पर जातिगत टिप्पणियां भी हैं, पुलिस उन छात्रों से पूछताछ करेगी जिनके नाम सुसाइड नोट में हैं।”

18 वर्षीय दर्शन सोलंकी ने रविवार, 12 फरवरी, 2023 को आईआईटी के पवई परिसर में कथित तौर पर एक छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। दाखिले के तीन माह के भीतर ही हुई इस घटना पर परिवार ने साजिश का संदेह जताया था। हालांकि, उस वक्त एक छात्र समूह ने आरोप लगाया था कि “कैंपस में अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ भेदभाव ने उसे आत्महत्या के लिए परेशान किया था।”
गुजरात कांग्रेस के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिख कर एसआईटी जांच की मांग की थी। मेवाणी ने कहा कि आईआईटी बॉम्बे में बीटेक कैमिकल ब्रांच के प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी की मौत आत्महत्या थी या हत्या या रैगिंग के दौरान जाति आधारित भेदभाव का नतीजा है, यह पता लगाने के लिए एक एसआईटी जांच आवश्यक है। हालांकि, आईआईटी बॉम्बे प्रशासन ने संस्थान में रैगिंग, जातिगत पूर्वाग्रह के आरोपों को खारिज कर दिया था।

About Post Author