केन्यूज डेस्क:अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 6 सदस्यों की कमेटी बना दी है,कमेटी में रिटायर्ड जज AM सप्रे इस कमेटी के मेन होगें,और उनके साथ इस कमेटी में जस्टिस जेपी देवधर, ओपी भट, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन भी कमेटी के सदस्य होगें,चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया, कि मामले की जांच कमेटी को सौंपने के साथ ही ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया,यानी कि सेबी से भी स्टॉक्स की कीमतों में हेरफेर की जांच रिपोर्ट तलब की है, वहीं सेबी को 2 महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी होगी,साथ ही साथ कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि कमेटी बनाने से मार्केट में रेगुलेटर सेबी की आजादी और इसकी जांच के दौरान कोई समस्या नहीं आएगी,
वहीं इस फैसले पर गौतम अडाणी ने ट्वीट कर फैसले का स्वागत किया है,अडाणी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘सच की जीत होगी’
SC की कमेटी इन बिंदु पर करेगी जांच
शेयर मार्केट का व्यावसायिक नियामक ढॉंचा को मजबूत करने के बारे में बताएगी,यानी कि मार्केट में होने वाली ट्रेडिंग पर नजर रखी जाएगी,
अडाणी ग्रुप के शेयर्स में तेजी से गिरावट आने के मामले में जांच करेगी,हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयर्स गिरते जा रहे थे,
कमेटी के साथ साथ SEBI भी इन दो बिंदु पर करेगी जांच
क्या SR रेगुलेशन नियम 19 (A) का उल्लंघन हुआ?
क्या मौजूदा स्टॉक की रेटों में कोई बदलाव किया गया?
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया था कि गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी विदेश में शेल कंपनियों को मैनेज करते हैं,इनके जरिए भारत में अडाणी ग्रुप की लिस्टेड और प्राइवेट कंपनियों में अरबों डॉलर ट्रांसफर किए गए,इसने अडाणी ग्रुप को कानूनों से बचने में सहायता की,
SC ने ये निर्देश दिए
SEBI के चेरयपर्सन को कमेटी प्रमुख को सभी जानकारी देनी होगी,
केंद्र सरकार से जुड़े एजेंसियों को कमेटी के साथ सहयोग करना होगा,
कमेटी अपने काम के लिए बाहरी विशेषज्ञों से सलाह ले सकती है,
कमेटी मेंबर्स का पेमेंट चेयरपर्सन तय करेंगे और केंद्र सरकार निर्वाह करेगी,
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एक सीनियर ऑफिसर को नॉमिनेट करेंगी,
कमेटी के सभी खर्चों को केंद्र सरकार ही निर्वाह करेगी,
बृहस्पतिवार तक अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी दिखी
अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज 4% से ज्यादा चढ़ा है,वहीं अडाणी पोर्ट में भी 2% से ज्यादा की तेजी है, अडाणी पावर, ट्रांसमिशन, ग्रीन और विल्मर 5-5% बढ़कर कारोबार कर रहे हैं,अडाणी टोटल गैस और एनडीटीवी भी 4% से ज्यादा चढ़े हैं, सीमेंट कंपनी ACC में आधा फीसदी और अंबुजा में 4% से ज्यादा की तेजी आई है,
अडाणी-हिंडनबर्ग केस में SC पहुंची 4 याचिकाएं
अभी तक इस मामले में 4 जनहित याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं, एडवोकेट एम एल शर्मा, विशाल तिवारी, कांग्रेस नेता जया ठाकुर और सोशल वर्कर मुकेश कुमार ने ये याचिकाएं दायर की है, मामले में पहली सुनवाई चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला ने 10 फरवरी को की बेंच ने की थी,
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से निवेशकों को नुकसान
आवेदन पत्र में दावा किया गया है कि हिंडनबर्ग ने शेयरों को शॉर्ट सेल किया, जिससे ‘निवेशकों को भारी नुकसान’ हुआ है, इसमें ये भी कहा गया है कि रिपोर्ट ने देश की छवि को धूमिल किया गया है,यह अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है