हरमनप्रीत की शेरनियों ने रचा इतिहास, भारत ने जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप, दुनिया भर से बरसे बधाई संदेश

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट का सुनहरा अध्याय अब महिला टीम के नाम हो गया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत ने न सिर्फ भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया, बल्कि महिला क्रिकेट की दुनिया में एक नए युग की शुरुआत भी की।

पिछले 25 वर्षों से महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब सिर्फ दो देशों — ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड — के बीच घूमता रहा। लेकिन 2025 में भारत ने इस वर्चस्व को तोड़ते हुए नई चैंपियन के रूप में उभरकर इतिहास रच दिया।
यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए सिर्फ एक खिताब नहीं, बल्कि उस संघर्ष, मेहनत और जुनून की पहचान है जिसने टीम को विश्व शिखर तक पहुंचाया।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। भारतीय पुरुष क्रिकेट के दिग्गजों ने अपनी ‘शेरनियों’ को सलाम किया।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “2011 में हमने जो सपना पूरा किया था, आज 2025 में हमारी बेटियों ने उसे नई ऊंचाई दी है। ये सिर्फ जीत नहीं, एक प्रेरणा है।”

विराट कोहली ने कहा, “टीम इंडिया की हर खिलाड़ी को सलाम। ये जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगी।”

युवराज सिंह ने लिखा, “हरमनप्रीत और टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप घर में है — गर्व है इन बेटियों पर।”

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, “आज क्रिकेट का दिल मुंबई में धड़क रहा है। हमारी शेरनियों ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास लिखा है।”

सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारतीय महिला टीम को “भारत की नई प्रेरणा” बताया।