शिव शंकर सविता- दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सत्ता गंवाए हुए और भाजपा सरकार को सत्ता अपनाए हुए 100 दिन पूरे हो गए। सीएम रेखा गुप्ता के द्वारा दिल्ली की कमान संभालते हुए दिल्ली में क्या आमूल-चूल परिवर्तन हुए? दिल्ली के विकास का पहिया कितनी तेज घूमा? दिल्ली की जनता को कितना फायदा मिला? दिल्ली में क्या परिवर्तन देखने को मिले? इन सब बिंदुओं पर K NEWS INDIA ने की खास पड़ताल। जानिए सीएम रेखा गुप्ता के 100 दिन कितने रहे बेमिसाल…..
आयुष्मान और वय वंदना योजना की हुई शुरूआत
दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता और वृद्धजनों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान और वय वंदना योजना शुरू कर दी है। इन योजनाओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगातार चल रही है। इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए वय वंदन योजना के तहत 10 लाख रुपये की सहायता राशि की योजना की प्रक्रिया को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है और उसके भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है।

दूर हुई दवाइयों की किल्लत, लग रहे हैं चिकित्सा उपकरण
दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों से दवाइयों की किल्लत को दूर करने का प्रयास किया है। पूर्व में जहां सरकारी अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध नहीं थी और डॉक्टर बाहर की दवाइयां लिखते थे। वहीं रेखा गुप्ता ने बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में काम करते हुए अस्पतालों से दवाइयों की किल्लत दूर की है और नए टेंडरों के माध्यम से दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित की है। इसके अलावा दिल्ली के अस्पतालों में सबसे बड़ी कमी एमआरआई की मशीनों की थी। इन कमियों को दूर करने के लिए एमआरआई की मशीनों को लगाने की भी व्यवस्था सरकार ने कर दी गई है। सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन की भी समस्या थी जिन्हें ध्यान में रखते हुए सीटी स्कैन की मशीनों के लिए भी सरकार ने व्यवस्था की गई है।

जल्द मिलने लगेंगे 2500 रूपए
चुनाव के समय भाजपा ने महिलाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह की राशि देने का वादा किया था। उस दिशा में काम करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने योजना को लागू करने का रोडमैप बनाना शुरू कर दिया है। सीएम रेखा गुप्ता के हालिया बयान के मुताबिक महिलाओं को 2500 रूपए की सहायता राशि मिलने में देरी का कारण योजना के क्रियांवित करने में आने वाली समस्या थी। इन समस्याओं को दूर कर लिया गया है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही वादे के मुताबिक महिलाओं को 2500 की धनराशि उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध हो जाएंगी।

जल्द खुलेंगी अटल कैंटीन, बजट जारी
भाजपा ने चुनाव के दौरान अटल कैंटीन खोलते हुए गरीबों को सस्ते दाम में पौष्टिक भोजन देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने की दिशा में सीएम रेखा गुप्ता ने 100 करोड़ का बजट दिल्ली बजट में जारी कर दिया है। जल्द ही दिल्ली के इलाकों में अटल कैंटीन खुलेंगी, जहां गरीब आदमी 5 रूपए में भरपेट पौष्टिक भोजन कर सकेगा।

जल्द साकार होगा मुफ्त गैस सिलेंडर का सपना
चुनावी दौर में भाजपा ने दिल्ली वासियों को मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद योजना में हुई देरी के चलते विपक्षियों ने इसे जुमला करार देते हुए कहा था कि दिल्ली वासियों को कोई सिलेंडर सरकार द्वारा नहीं दिया जाएगा। विपक्षियों को जवाब देने के क्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने अपने इस वादे को पूरा करने की दिशा में टेंडर जारी कर दिये है। जल्द ही लाभार्थियों का चयन कर इस वादे को पूरा किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाली दीपावली को सरकार मुफ्त गैस सिलेंडर को बांटना शुरू कर देगी।

अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का मालिकाना हक
चुनाव के समय भाजपा ने दिल्ली की जनता से अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का मालिकाना हक देने का वादा किया था। इस वादे के क्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से प्रक्रिया शुरू करते हुए विशेष शिविर लगाए गए। अपने वादे को पूरा करते हुए पीएम उदय योजना के तहत राजधानी की 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिए जाने का लक्ष्य तय किया गया और जल्द ही अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा।
