यूपी चुनाव 2022: मुलायम सिंह यादव में करहल पर बेटे अखिलेश के लिए मांगे वोट, कहा-‘किसानों और नौजवानों के लिए करेंगे काम’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा अपनी पूरी जान लगाती दिख रही है, इस बीच पहली बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव प्रचार करने उतरे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने करहल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिए प्रचार किया। उन्होंने करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, इस देश को किसान, व्यापारी और नौजवान ही मजबूत करेंगे. इन तीनो की उम्मीदों को समाजवादी पार्टी पूरा करेगी. सपा की नीतिया स्पष्ट हैं। मुलायम सिंह यादव ने अपील कि, करहल से अखिलेश यादव को भारी वोटों से जिताने का काम करें।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, सपा सरकार आने पर किसानों के लिए खाद और बीज का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, सिंचाई के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हाल सुधरेगी. नौजवानों को नौकरी मिलेगी, मैं विश्वास दिलाता हूं कि नौजवानों को नौकरी का इंजाम किया जाएगा. व्यापरियों को सुविधा दी जाएगा, इससे वह किसान की फसल को खरीद सकेंगे।

अखिलेश यादव ने किया सरकार बनने का दावा
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तीसरे चरण की वोटिंग होने से पहले ही अपनी जीत का दावा कर दिया है. अखिलेश ने फिरोजाबाद में कहा है कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने शतक मार लिया है. अगले दो चरणों में तो सपा की सरकार बन जाएगी. अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि हमारे समर्थकों ने जान लिया है कि सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है. तीसरे-चौथे चरण में सपा की सरकार बनेगी. सातवें चरण तक बीजेपी के बूथों पर सन्नाटा होगा और भूत नाचेंगे. बूथ पर कोई मक्खी मारने वाला भी नहीं होगा।

About Post Author