एक नहीं, दो नहीं बल्कि 100 बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं Telegram के CEO, सोशल मीडिया पर किया चौंकाने वाला खुलासा

KNEWS DESK- टेलीग्राम के सीईओ Pavel Durov ने खुलासा करते हुए बताया कि वह स्पर्म डोनेशन के जरिए 12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं| ये जानकारी उन्होंने टेलीग्राम पर दी|

Telegram CEO Pavel Durov: टेलीग्राम के फाउंडर Pavel Durov ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है| Pavel Durov के मुताबिक, वह एक या दो नहीं बल्कि 100 बच्चों के बायोलोजिकल पिता हैं| इसको लेकर Pavel ने अपने टेलीग्राम पोस्ट पर जानकारी दी| उन्होंने कहा कि स्पर्म डोनेशन के जरिए 12 देशों में मेरे सौ से ज्यादा बच्चे हैं| इतना ही नहीं Pavel Durov ने इसको लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया|

एक नहीं, दो नहीं बल्कि 100 बच्चों के 'पिता' हैं Telegram के CEO, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

15 साल पहले स्पर्म डोनर बने पावेल

टेलीग्राम पर Pavel Durov कहते हैं कि मुझे पता चला है कि मेरे 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं| एक ऐसे शख्स के लिए कैसे पॉसिबल हो सकता है, जिसने कभी शादी नहीं की हो और अकेले रहना पसंद करता है| इतना ही नहीं इसको लेकर उन्होंने कहा कि स्पर्म डोनर बनने की कहानी की शुरुआत आज से 15 साल पहले हुई थी|

दोस्त ने स्पर्म डोनेट करने के लिए कहा

टेलीग्राम पर पोस्ट करते हुए Pavel लिखते हैं कि 15 साल पहले उनके एक दोस्त को बच्चा पैदा करने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसने मुझसे स्पर्म डोनेट के लिए रिक्वेस्ट की| जब उनका दोस्त उन्हें स्पर्म डोनेट करने के लिए क्लिनिक ले जा रहा था तो उन्हें बताया कि गया कि उनका स्पर्म अच्छी क्वालिटी का है, जिससे दोस्त की मदद हो सकती है| डुरोव को यह चीज अजीब लगी लेकिन वो स्पर्म डोनेशन के लिए राजी हो गए|

Pavel Durov ने आगे लिखा कि उन्होंने बाद में स्पर्म डोनेट करना बंद कर दिया, लेकिन वर्तमान में 12 देशों में उनके 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं| उन्होंने कहा कि मैंने अब अपने डीएनए को ओपन-सोर्स करने का प्लान किया है ताकि मेरे बायोलॉजिकल किड्स एक दूसरे को आसानी से ढूंढ सके|

Pavel ने आगे लिखा कि मुझे पता है कि यह रिस्क का काम है, लेकिन मुझे डोनर बनने के लिए कोई पछतावा नहीं है| क्योंकि दुनियाभर में हेल्दी स्पर्म की कमी एक गंभीर मुद्दा बन चुका है और मुझे गर्व है कि मैंने ये कदम उठाया है|

शेयर किए जाने के बाद से उनके पोस्ट को 1.8 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है| उनके पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया गया था, जहां कई लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं|

About Post Author