कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

KNEWS DESK- कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। आज यानी 4 अप्रैल को कांग्रेस के दिग्गज नेता गौरव वल्लभ ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। तो वहीं बीते दिन कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।

बता दें कि गौरव वल्लभ और बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, RJD उपेंद्र प्रसाद को विनोद तावडे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते। ऐसे में पार्टी में बने रहना मुश्किल है।

सोशल मीडिया पर गौरव वल्लभ ने लिखा ये

सोशल मीडिया पर गौरव वल्लभ ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहाहूं

ये भी पढ़ें-   पिंक शर्ट में डैशिंग लगे नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा के देसी लुक ने खींचा सभी का ध्यान, कपल ने जमकर दिए पोज