उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी जान लगाती दिख रही है, साथ ही अब भाजपा ने मणिपुर चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया था, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी मणिपुर विधानसभा चुनाव में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी ने सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे उसका भी एलान कर दिया है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह हिंगांग सीट से चुनाव लड़ेंगे। मणिपुर में दो चरण में चुनाव 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री और मणिपुर के पार्टी प्रभारी भूपेद्र यादव ने कहा कि राज्य में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। शांति विकास के साथ बीजेपी ने मणिपुर की सरकार को चलाया है।
खिलाडी, प्रशासनिक, अकैडमिक के लोगों को मिलेगा टिकट-
उम्मीदवारों के नाम पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि, ज़्यादातर उन लोगों को टिकट मिली है जिन्होने लंबे समय से बीजेपी में काम किया. इसमें खिलाडी, प्रशासनिक, अकैडमिक जगत से जुड़े लोग शामिल हैं।