KNEWS DESK – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में हमलावर के बारे में जानकारी देने के लिए 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की।
आपको बता दें 1 मार्च को व्हाइटफील्ड क्षेत्र में बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक बम धमाका हुआ था, इसमें तकरीबन 9 लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि कैफे के अंदर व्यक्ति ने बैग छोड़ा था। जिसके कुछ समय बाद ही धमाका हुआ |
प्रारंभिक जांच के लिए एक टीम ने किया कैफे का दौरा
एनआईए (National Investigation Agency) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जांच एजेंसी ने मंगलवार को एक कैफे में हुए विस्फोट की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच के लिए एक टीम ने कैफे का दौरा किया। रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोग घायल हो गए, माना जाता है कि यह आईईडी के कारण हुआ था।