नई दिल्ली- बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से उन्हें राजनैतिक कर्तव्यों से आजाद करने की मांग की। गंभीर ने राजनीति छोड़ने की वजह क्रिकेट बताया है। पूर्वी दिल्ली से सांसद ने लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद दिया।
♦️ गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया#gautamgambhir #gambhir #BJP pic.twitter.com/FC6XYXH36i
— Knews (@Knewsindia) March 2, 2024
गंभीर ने एक्स पर लिखा, “मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा जी से मुझे अपने राजनैतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी को दिल से धन्यवाद। जय हिंद!”
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया अनावरण