मध्य प्रदेश: कांग्रेस पार्षद ने घर में घुस कर बंदूक के बल पर की मारपीट, युवक पर लगाया धमकी का आरोप, दोनों पक्षों ने पुलिस में की शिकायत

 रिपोर्ट – अनिल चौधरी

 मध्य प्रदेश – इंदौर के बड़वाली चौकी इलाके में पार्षद अनवर कादरी एक घर में बंदूक लेकर घुस कर उसने युवक के साथ मारपीट की |   वहीं इस मामले में पार्षद ने भी थाने पर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, इस मामले में सदर बाजार पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दरअसल सदर बाजार पुलिस के मुताबिक कांग्रेस के पार्षद अनवर कादरी अपने साथियों के साथ जावेद खान के घर में घुस गए, यहां उन्होंने जावेद को लात-घूंसों से पीटा। जावेद का आरोप है कि कादरी ने घर की महिलाओं पर भी हाथ उठाया और घर में तोड़फोड़ भी की है। सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई।

जावेद ने घटनाक्रम के सीसीटीवी निकालकर सदर बाजार पुलिस से शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। वहीं एक दिन पहले जावेद के द्वारा पार्षद अनवर कादरी को फोन पर धमकी और गालियां भी दी  थी | जिसकी शिकायत पार्षद द्वारा थाने में दर्ज करवाई है, जिसमें सदर बाजार पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

About Post Author