लोकसभा चुनाव 2024: गुजरात में तीसरे चरण का मतदान जारी, 1 बजे तक 37.83% हुई वोटिंग

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई यानी आज सुबह 7 बजे से जारी है। बता दें कि 10 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है| वहीं आज गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है| चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1,331 उम्मीदवार मैदान में हैं तो वहीं गुजरात के गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं| चुनाव आयोग ने 1 बजे तक के मतदान आंकड़ें भी जारी कर दिए हैं|

गुजरात की 25 सीटों कच्छ, बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड, खेड़ा, दहोद, वडोदरा, पंचमहल और छोटा उदयपुर में 1 बजे तक 37.83 प्रतिशत मतदान हुआ|

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, गुजरात में कुल 4.97 करोड़ व्यक्ति, जिनमें 2.56 करोड़ पुरुष, 2.41 करोड़ महिलाएं और 1,534 तीसरे लिंग के लोग शामिल हैं, जो 50,788 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे| चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि इनमें शहरी क्षेत्रों में 17,275 और ग्रामीण क्षेत्रों में 33,513 मतदान केंद्र शामिल हैं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.