KNEWS DESK- पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री और फिलहाल वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशन वितरण घोटाला मामले में ED की टीम बंगाल के मंत्री के पिछले 21 घंटे से तलाशी अभियान चला रही थी। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने पर ED की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और CGO कॉम्पलेक्स स्थित अपने दफ्तर ले गई।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम तलाश के लिए मंत्री के साल्ट लेक स्थित घर पर पहुंची थी। गुरुवार रात करीब 9 बजे कथित तौर पर मंत्री के घर के बाहर भारी संख्या में केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती कर दी गई। उनके घर के बाहर पुलिस बैरिकेड्स लगा दिए गए।
ED ने शुरू की थी तलाशी
ED ने राशन भ्रष्टाचार मामले में गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे ज्योतिप्रिय मल्लिक के साल्ट लेक स्थित घर की तलाशी शुरू की थी। ज्योतिप्रिय के साल्ट लेक स्थित घर के अलावा केंद्रीय एजेंसी ने उत्तरी कोलकाता में उनके पैतृक घर की भी तलाश ली।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, निसंका ने नाबाद 77 और सदीरा ने नाबाद 6 रन की खेली पारी
बता दें कि ज्योतिप्रिय का नाम हाल ही में तब सामने आया जब ED ने राशन भ्रष्टाचार के आरोप में व्यवसायी बकीबुर रहमान के घर पर छापा मारा था। इसके बाद ED की टीम गुरुवार सुबह करीब 7 बजे ज्योतिप्रिय के घरों पर पहुंची। वहीं, उनके सहायक अमित डे के दो फ्लैटों की भी तलाशी ली गई थी।
ये भी पढ़ें- आज मध्य प्रदेश के दौरे रहेंगे पीएम मोदी, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुभारंभ के साथ करेंगे जनसभा