‘भारत रत्न के हकदार अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा को सरकार ने नहीं दिया सम्मान’, आसनसोल में बोलीं ममता बनर्जी

KNEWS DESK- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार यानि आज आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बॉलीवुड सितारे शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित होने के पात्र हैं।

पश्चिम बंगाल की सीएम  ममता बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, जिन्होंने देश में अपना नाम बनाया है| उनका सभी सम्मान करते हैं और अमिताभ बच्चन के साथ-साथ वो भी भारत रत्न के हकदार हैं| केंद्र सरकार ने उनका सम्मान नहीं किया है लेकिन मैं उन्हें सम्मान के साथ बंगाल लेकर आई हूं|

Shatrughan Sinha Said, Amitabh Should Be Next President - Amar Ujala Hindi News Live - अमिताभ बच्चन को बनाया जाए अगला राष्ट्रपति:शत्रुघ्न सिन्हा

CBI की रेड पर भड़कीं ममता बनर्जी

वहीं संदेशखाली में CBI की रेड को लेकर उन्होंने कहा कि संदेशखाली में हथियार जब्ती का कोई सबूत नहीं था| सीबीआई टीमों ने राज्य पुलिस को सूचित किए बिना तलाशी ली| यही नहीं उन्होंने ऑपरेशन के संबंध में संदेह जताते हुए कहा कि बरामद वस्तुएं  केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा ही लाई गई होंगी|

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट 2019 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर बाबुल सुप्रियो ने जीती थी| सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने के लिए इस्तीफा देने के बाद यह खाली हो गया था| इसके बाद पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा, जिन्होंने 2022 के उपचुनाव में जीत हासिल की|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.