वक्फ के विरोध में जल उठा बंगाल, वक्फ बिल को लेकर ममता बनर्जी ने दिया केन्द्र को दो टूक जवाब

KNEWS DESK- वक्फ संशोधन बिल के कानून बनते ही इसके विरोध में उठने वाला अब सामने आने लगा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल के विरोध में हिंसा भड़क उठी। शुक्रवार रात के बाद शनिवार सुबह भी मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में फिर से हिंसा भड़क गई है। धुलियान और शमसेरगंज समेत बड़े इलाके में अशांति का माहौल व्याप्त है। आज सुबह फिर दो लोगों को गोली मार दी गई। दो दिनों में कुल 4 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हिंसा में घायलों में शामिल गोलाम मोहिउद्दीन शेख (21) और हसन शेख (12) हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बंगाल में हो रही हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि वक्फ बिल को बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हिंसा के बीच बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार का कहना है कि पुलिस को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। पुलिस हमेशा स्थिति से सख्ती से निपटने के लिए तैयार है।

एक्स पर पोस्ट के माध्यम से की लोगों से शांत रहने की अपील

ममता बनर्जी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट डालकर कहा,  याद रखिए, जिस कानून के खिलाफ बहुत से लोग आंदोलन और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उस कानून को बंगाल सरकार ने नहीं बनाया है। वह कानून केंद्र सरकार की ओर से बनाया गया है, इसलिए इसका जवाब केंद्र सरकार ही दे सकती है और जवाब भी केंद्र सरकार से ही मांगा जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने साफ शब्दों में कहा, हमने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। हम इस कानून का समर्थन नहीं करते हैं।यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.