15अप्रैल के बाद से चलेगी लू, अगले 72 घंटे तक तेज गर्म हवाएं बढ़ाएंगी कानपुर का तापमान

SHAHNAWAZ KHAN-  कड़ी धूप और तेज गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। कानपुर में मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय  मुताबिक कानपुर में 15 अप्रैल से लू चलने के आसार हैं। कानपुर समेत पूर्वी हिस्से में मंगलवार से गुरुवार तक 12 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वी यूपी में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सोमवार को अधिकतम पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी यूपी में हीटवेव आधा दर्जन से अधिक मौसमी सिस्टम देश में एक साथ बने हुए हैं, जिससे कहीं हीट वेव की स्थिति बनी तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है।

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय

यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर तो नहीं पड़ा है पर हल्के प्रभाव से उथल-पुथल जैसी स्थिति है। फिलहाल प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा हीटवेव की जद में है।  प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 72 घंटे तक जबर्दस्त हीट वेव रहेगी। कानपुर में अब तेजी से तापमान चढ़ने लगे हैं जो आने वाले समय में 40 के पार जा सकता है। तापमान पूर्वी यूपी में 15 अप्रैल के बाद हीट वेव शुरू हो सकती है। कानपुर मंडल में इसका मिश्रित असर रहेगा। यहां तापमान में वृद्धि हो सकती है। 48 घंटे में दिन का पारा 40 या इसके नजदीक पहुंच सकता है। कानपुर समेत पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आंधी व हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 15 अप्रैल के बाद पूरे प्रदेश में लू चलेगी और हीटवेव का असर भी दिखेगा। कानपुर में मंगलवार से तेज हवाएं चलना शुरू हो जाएंगी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.