KNEWS DESK- आज के समय ये तो पता चलता ही है कि आधार कार्ड कितना जरुरी है| कुछ भी काम या छोटे से छोटे काम के लिए अब आधार मांगा जाता है| आप सब सोचते होंगे कि आधार कार्ड के लिए आखिर कितनी आयु जरूरी होती है, कुछ लोगों को तो ये भी लगता है कि छोटे बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनता है लेकिन हम आपको बता दें कि बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बहुत जरुरी हो गया है| चाहे छोटा बच्चा हो या बड़ा अब सब का ही आधार कार्ड बनाया जाने लगा है|
स्कूल में दाखिला हो या किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या फिर पासपोर्ट बनवाना हो इन सभी के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य होता है| इसलिए आधार बनवाने की कोई निश्चित आयु नहीं है| UIDAI के अनुसार, आप नवजात शिशु के लिए भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं| 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है|
कई अस्पतालों में तो नवजात शिशुओं को आधार के लिए नामांकित भी शुरू कर दिए गए हैं और वे इन दिनों जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार पावती पर्ची देते हैं| वहीं, नवजात शिशुओं सहित 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए आधार कार्ड बन सकता है| ये आधार कार्ड नीले रंग के होते हैं और इन्हें बाल आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है| बच्चे के आधार के लिए कोई बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता| आधार के लिए सिर्फ बच्चे की फोटो और माता-पिता में से किसी एक का आधार की जरुरत पड़ती है| अगर माता-पिता दोनों के पास आधार नहीं है, तो पहले अपने आधार के लिए नामांकन कराना होगा|
इस तरह करें आवेदन
♦ नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं|
♦ आधार नामांकन फॉर्म पर अपने आधार नंबर को लिखते हुए भरें|
♦ 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के नामांकन के लिए माता-पिता में से किसी एक को अपने आधार विवरण देना होगा|
♦ पता और अन्य जनसांख्यिकीय विवरण माता-पिता के आधार से भरा जाएगा|
♦ बच्चे के अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र/डिस्चार्ज प्रमाण पत्र का एक दस्तावेज की फोटो कॉपी जमा करें|
♦ आधार कार्यकारी नामांकन संख्या वाली पावती पर्ची सौंपेगा| जिसके जरिए आप आधार के स्टेटस को चेक कर सकते हैं|