दोस्ती की मिसाल…अंबानी ने ‘मोदी’ को दिया 1500करोड़ का गिफ्ट

Knews Desk:मुकेश अंबानी ने रिलायंस के सबसे पुरान कर्मचारी और अपने सबसे खास इंसान को 1500 करोड़ रुपये का घर उपहार के रुप में दे दिया है.22 मंजिला बिल्डिंग मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है और तमाम सुविधाए उस घर में मौजूद है.

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने सबसे पुराने कर्मचारी मनोज मोदी को 1500 करोड़ रुपये का घर गिफ्ट में दे दिया है.मनोज मुकेश के राइट हैंड माने जाते है.और रिलायंस की हर एक मीटिंग व इंडस्ट्रीज की हर एक डील में उनकी अहम भूमिका रहती है.मनोज मोदी 1980 में रिलायंस के साथ जुड़े थे और तब से कंपनी के साथ ही है.रिलांयस जियो और रिलांयर रिटेल  में  डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालने वाले मनोज मोदी लाइमलाइट से दूर रहते है.मुकेश अंबानी मोदी जो घर गिफ्ट किया है.उसकी खासियतें क्या हैं और वो कितना आलीशान है…

अंबानी परिवार ने मनोज मोदी के लिए मुंबई के पॉश इलाके में 22 मंजिला इमारत खरीदी है. इमारत नेपियन सी रोड में स्थिति है और घर का नाम वृंदावन रखा गया है.22 मंजिला बिल्डिंग 1.7 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में बनी हुई है.एक रिपोर्ट के अनुसार, संपत्ति की कीमत 1500 करोड़ रुपये है.घर के फर्नीचर इटली से मंगाए गए है.

तीनों तरफ से इमारत में पहली सात मंजिलें  कार पार्किंग के लिए है.मनोज मोदी की इमारत का हर  फ्लोर आठ हजार वर्ग फुट में फैला है.नेपियन सी रोड दक्षिण मुंबई में मालाबार हिल के पास एक अप-मार्केट इलाका है.यह एरिया अपने हरे-भरे जगहों के लिए जाना जाता है.

मनोज मोदी और मुकेश अंबानी दोनों एक-दूसरे के साथ पढ़े हुए हैं.दोनों ने एक साथ मुंबई यूनिवर्सिटी से डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.मनोज मोदी 1980 के दशक की शुरुआत में रिलायंस में शामिल हुए थे.तब नीता और मुकेश दोनों दोस्त थे.मनोज मोदी अब मुकेश के बच्चों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

मनोज मोदी को 1500 करोड़ रुपये का घर गिफ्ट करने वाले मुकेश अंबानी खुद दुनिया के सबसे मंहगे घर एंटीलिया में रहते हैं.वहीं माना जाता है कि अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम रखा गया है.मुंबई स्थित एंटीलिया की ऊंचाई 27 मंजिल है और ये घर कुल चालीस लाख स्क्वायर फीट में बना है.खास बात ये हैं कि इस घर में हर कमरे का इंटीरियर दूसरे से अलग दिखता है.एंटीलिया को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट से डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रशन कंपनी ‘लैग्टोन होल्डिंग’ ने बनाया है

 

About Post Author