देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Komaki Ranger… 4 घंटे में हो जाती है 90 प्रतिशत चार्ज

AUTO DESK, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बड़ी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है | फिर वो चाहे कार हो, बाइक हो, स्कूटी हो, या ऑटो | मगर इनमे से सबसे ज्यादा संख्या इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की है। तो इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे है| इलेक्ट्रिक बाइक की मौजूदा रेंज में Komaki Ranger के बारे में जो न सिर्फ अपनी रेंज के लिए पसंद की जाती है बल्कि अपने क्रूजर डिजाइन के लिए भी ख़ासा पसंद की जाती है|

Komaki Ranger Price, Range, Colors, Speed, Feature & Specs - EVDekho

Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक में 72V, 50Ah कैपेसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी के साथ 5000w वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो BLDC तकनीक पर आधारित है।

 

Komaki Ranger और टॉप स्पीड को लेकर दावा करती है कि “एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक बाइक 200 से 250 किलोमीटर की रेंज देती है और इस रेंज के साथ 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।”

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike gives range up to 200 km in single  charge read full details of price and features-Komaki Ranger: देश की पहली  इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक जो सिंगल चार्ज में

Komaki Ranger में कंपनी ने पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, एक्सटर्नल स्पीकर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डुअल साउंड पाइप विद फ्लेम इफेक्ट, फ्रंट बॉडी गार्ड, टर्बो मोड, रियर प्रोटेक्शन गार्ड, गियर मोड, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

 

अब आते है मुद्दे पर की आखिर इस बाइक की कीमत क्या है तो आपको बता दें कि “कंपनी ने Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक को 1,85,505 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।”

About Post Author