KNEWS DESK- आपको जानकार हैरानी होगी, अमेरिका में रहने वाला टायलर नाम एक शख्स ट्यूना मछली का इस कदर दीवाना है कि वो उसे बहुत शौक से खाता है और सूंघता है साथ ही उसके रस को पीना भी बेहद पसंद करता है| यहां तक टायलर हर हफ्ते ट्यूना मछली के 15 डिब्बे खत्म कर देता है|
टायलर ने एक टेलीविजन कार्यक्रम माई स्ट्रेंज एडिक्शन: स्टिल एडिक्टेड? के एक एपिसोड में अपनी एंट्री करवाई| उस दौरान उन्होंने डिब्बाबंद मछली के लिए अपने जुनून का जिक्र किया| टायलर ने बताया कि उनका जुनून इस हद तक बढ़ा गया है कि इसके रस को वे इत्र के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं| वो कहते हैं, मुझे हर दिन, हर समय, पूरी रात, किसी भी वक्त ट्यूना की गंध सूंघना पसंद है|
टायलर की मां उर्सुला ने बताया कि उसे हमेशा से मछली पसंद थी| जब वह छोटे थें और ईस्टर के दौरान ज्यादातर बच्चे अपनी टोकरियों में चॉकलेट और अन्य चीजें चाहते थें, तो उन्होंने चॉकलेट नहीं खाई, इसलिए हमने ट्यूना और सार्डिन के डिब्बे रख दिए क्योंकि उन्हें वह पसंद थे लेकिन तब मैंने नहीं सोचा था कि यह सब कुछ इस हद तक बढ़ जाएगा| उन दिनों वह इसे कहां सूंघता था और रख देता था| पता ही नहीं चला कि वह कब इसका आदी हो गया|
टीवी शो के एक वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया जिसमें टायलर एक कॉफी शॉप में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं| वह अपनी जेब से ट्यूना की एक छोटी कैन और एक कैन ओपनर निकालते हैं| फिर चारों तरफ देखते हुए टायलर सावधानी से कैन खोलते हैं और सुगंध को लंबी सांस लेकर महसूस करते हैं| उसी समय एक महिला कॉफी लेकर उसके पास आती है लेकिन टायलर कॉफी पीने की जगह ट्यूना की खुशबू लेते हैं, ये देख उनके आसपास उत्सुक कॉफी शॉप क्रू का ध्यान टायलर की तरफ चला जाता है|
टायलर कहते हैं कि लोग मुझे ट्यूना टायलर कहते हैं, और मुझे ट्यूना सूंघने की लत है| जब लोग मुझे सार्वजनिक रूप से ट्यूना सूंघते हुए देखते हैं, तो आप जानते है वे निश्चित रूप से सोचते होंगे कि यह थोड़ा अलग है| यह अन्य लोगों को अजीब लग सकता है लेकिन मेरे लिए, मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक है|