KNEWS DESK- बेंगलुरु से एक अनसुना मामला सामने आया है| एक शख्स ने उबर ऐप से ऑटो बुक किया| ऑटो आया और यूजर ने राइड भी पूरी की लेकिन फिर उसे पता चला ऑटो चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि UPI ऐप Juspay का Chief Growth Officer है| उस शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए पूरी बात बताई|
मनस्वी सक्सेना नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे उबर ऑटो का ड्राइवर जसपे ऐप का चीफ ग्रोथ ऑफिसर निकला| जसपे ऐप के चीफ ग्रोथ ऑफिसर शान एमएस उबर से पहले ऑटो ऐप ‘Namma Yatri‘ में भी काम कर चुके हैं| मनस्वी ने लिखा कि ये पीक बेंगलुरु मोमेंट का एक एक्सपीरिएंस था| बता दें कि बेंगलुरु में आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं, जिसे ‘पीक बेंगलुरु मोमेंट’ के नाम से जाना जाता है|
My Uber auto driver tonight was the Chief Growth Officer at @juspay, doing user research for @nammayatri.
If this isn't @peakbengaluru then what is!
— Manasvi Saxena (@minusv_) October 10, 2023
जानकारी के अनुसार, वे IIM बेंगलुरु के स्टूडेंट रहे हैं, जहां से उन्होंने MBA की डिग्री ली है| दो साल से यूपीआई ऐप जसपे में काम कर रहे हैं| उन्होंने अपने बायो में लिखा- यूपीआई ऐप जसपे को तेज पेमेंट, भरोसेमंद सर्विस और किफायती बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं| मनस्वी सक्सेना द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक करीब 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है|
सभी लोग इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं| एक यूजर ने लिखा कि क्या शान एमएस के पास ड्राइवर का लाइसेंस था? वहीं दूसरे ने पूछा कि आपको कैसे पता चला कि वे जसपे के चीफ ग्रोथ ऑफिसर हैं, मनस्वी सक्सेना ने बताया कि उन्होंने पूरी यात्रा के समय अपने बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया| राइड खत्म होने के बाद इस बारे में उन्होंने खुद बताया| उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि राइड के दौरान हमारी हल्की बातचीत हुई तो मैंने बातों-बातों में उन्हें बताया कि मेरा एक परिचित पहले जसपे में काम करता था|